महंगाई के विरोध में कांग्रेसजनों ने प्रीतम सिंह के नेतृत्व में किया धरना प्रदर्शन
गढ़ निनाद न्यूज़* 2 जुलाई 2020
नई टिहरी: पेट्रो पदार्थों की बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध में नई टिहरी में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह के नेतृत्व में बौराड़ी साँई चौक पर धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढाईजर में पीसीसी चीफ का फूलमालाओं से स्वागत किया। प्रीतम सिंह ने शहीद स्मारक पहुंच कर शहीदों को नमन किया।
कांग्रेस जनों ने ओपन मार्केट से सांई चौक बौराड़ी तक ठेली पर बाइक रख जुलूस निकाला जो साँईं चौक पर धरने में बदल गया।
बौराड़ी धरना स्थल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण जनता त्रस्त है। पेट्रो पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। विदेश नीति फेल है। कहा कि कांग्रेस अगर जनहित के मुद्दों को उठाती है तो उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जनहित के मुद्दों के उठाने का काम करते रहेंगे सरकार हम पर 100 मुकदमें करे उसका काम है।
उन्होंने कहा की जनता से जुड़े मुद्दों से हम कतई पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हो रही वृद्धि पर तत्काल रोक लगाये।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि इस सरकार के राज में बच्चों का भविष्य चौपट हो गया है। सरकार रोजगार के लिए कुछ नही कर रही है। कोरोना काल में जनता परेशान हैं और मोदी जी प्रधानमंत्री केयर फंड में पैसा जमा करते जा रहें हैं। हम उसके हिसाब किताब को सार्वजनिक करने की बात करते हैं तो हमारे लोगों पर झूठे मुकदमे कर रहे है।
इस मौके पर पूर्व मंत्री बलबीर सिंह नेगी ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है चाहे वह मंहगाई, पेट्रोल डीज़ल के दाम हों विदेश नीति हो। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि एक ओर जनता महंगाई भरस्टाचार से त्रस्त है और भाजपा रैलियों में मशगूल है। विदेश नीति फेल है। कैसी विदेश नीति है। कांग्रेसियों से अनुरोध किया है कि वे हर ब्लाक स्तर सड़कों पर उतर कर जनता की लड़ाई लड़ें।
इस मौके पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व मंत्री परवीन भंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार, बार एसोसिएशन अध्यक्ष शांति भट्ट, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली, देवेंद्र नौडियाल, नरेंद्र रमोला, विक्रम पंवार समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर आनन्द सिंह बेलवाल, हिमांशु बिजल्वाण, मुशर्रफ़ अली, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, लक्ष्मी भट्ट, राजेन्द्र सिंह असवाल, कुलदीप पंवार, श्रीमती आशा रावत, दर्शनी रावत, कौशल्या पांडेय, सतीश चमोली, समेत कई कांग्रेसी मौजूद रहे।