Ad Image

सौरव गांगुली ने की बड़ी घोषणा: अब घरेलू क्रिकेटरों की भी बदलेगी किस्मत

सौरव गांगुली ने की बड़ी घोषणा: अब घरेलू क्रिकेटरों की भी बदलेगी किस्मत
Please click to share News

सौरव गांगुली ने की बड़ी घोषणा: अब घरेलू क्रिकेटरों की भी बदलेगी किस्मत

अक्तूबर 28, 2019

अब भारत के घरेलू क्रिकेटरों की किस्मत भी बदलने वाली है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने संकेत दे दिए हैं कि वे जल्द ही भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के लिए करार व्यवस्था को लागू कर सकते हैं, ताकि उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सके।

पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय स्थिति उनकी प्राथमिकता है और वह चाहते हैं कि उनकी मैच फीस में बढ़ोतरी की जाए। गांगुली ने आगे कहा कि देश में टॉप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की तरह घरेलू क्रिकेटरों को भी भुगतान की व्यवस्थित व्यवस्था होनी चाहिए। हम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए करार व्यवस्था लेकर आएंगे।

गांगुली ने आगे कहा- हम नई वित्त समिति को करार व्यवस्था तैयार करने के लिए कहेंगे। अभी चार-पांच दिन ही हुए हैं और बीच में दिवाली की छुट्टी थी। मैं 2 सप्ताह में सब चीजों का आकलन करूंगा, जिसके बाद में आगे निर्णय लूंगा कि क्या करना है. काफी तेजी से काम चल रहा है।

फिलहाल एक घरेलू क्रिकेटर को सालाना 25 से 30 लाख रुपए मिलते हैं। हर प्रथम श्रेणी मैच के लिए खिलाड़ी को 35000 रुपए प्रतिदिन प्रदान किए जाते हैं। बीसीसीआई को प्रसारण अधिकारों से मिलने वाले रिवेन्यू का केवल 13% ही घरेलू क्रिकेटरों को बांटा जाता है। लेकिन सौरव गांगुली के आने से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को अब फायदा होने वाला है।


Please click to share News

admin

Related News Stories