Ad Image

भारतीय मजदूर संघ के ने ‘सरकार जगाओ अभियान’ के अंतर्गत टिहरी साँसद को सौंपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ के ने ‘सरकार जगाओ अभियान’ के अंतर्गत टिहरी साँसद को सौंपा ज्ञापन
Please click to share News

प्रधानमंत्री को भेजा 22260 हस्ताक्षर युक्त 21 सूत्रीय मांगपत्र

गढ़ निनाद न्यूज़* 28 जुलाई 2020 

देहरादून: भारतीय मजदूर संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने ‘सरकार जगाओ अभियान’  के अंतर्गत आज टिहरी सांसद राजलक्ष्मी शाह के आवास पर ज्ञापन देते हुए उनसे अनुरोध किया कि वे उत्तराखंड के सभी श्रमिक संगठनों की समस्याओं को इस ज्ञापन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएं और उनसे हमारी बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करवाने के लिए प्रयास करें।

ज्ञात हो कि उक्त 21 सूत्रीय ज्ञापन / मांग पत्र जिसमें भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के विभिन्न संगठनों व यूनियनों के 22260 कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर हैं सांसद को सौंपा गया।

प्रतिनिधि मंडल में भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष आदर्श सकलानी, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव बिश्नोई एवं आशा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरती थापा, प्रदेश महामंत्री (आशा स्वास्थय) ललितेश विश्वकर्मा, टीएचडीसी से जयंतीलाल, एलआईसी से प्रवीण ममगांई, वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इण्डिया के प्रदेश महामंत्री सुनील गुप्ता एवं जिला कार्यालय मंत्री रामचंद्र खंडूड़ी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने आश्वासन दिया कि वे भारतीय मजदूर संघ की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी बात माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी तक अवश्य पहुंचाएंगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories