Breaking: डॉ.खैरवाल हटे, रंजना बनी डीएम यूएसनगर, मयूर दीक्षित होंगे डीएम उत्तरकाशी
गढ़ निनाद न्यूज़* 30 जुलाई 2020
देहरादून: उत्तराखंड शासन में आज बड़ा फेरबदल किया गया है। यूएसनगर के जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल को भाजपा विधायक से पंगा लेना महंगा पड़ा। खैरवाल को हटाकर रंजना को यूएसनगर का डीएम बनाया गया है।
बृहस्पतिवार को देर शांय शासन ने आठ आईएएस अधिकारियों समेत पांच पीसीएस के विभागों में फेरबदल कर दिया है। प्रभारी सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता) भूपाल सिंह मनराल ने आदेश जारी किए हैं।
डा0 नीरज खैरवाल को जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर से हटाकर अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रबंध निदेशक यूपीसीएल बनाया गया है। श्रीमती रंजना को जिलाधिकारी बागेश्वर से हटाकर जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। विनीत कुमार को सीडीओ नैनीताल से हटाकर जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है।
श्रीमती सोनिका को अपर सचिव, नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा से अवमुक्त किया गया है, उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। आशीष कुमार चौहान को अपर सचिव, नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा बनाया गया है।
वहीं मयूर दीक्षित जिलाधिकारी उत्तरकाशी बनाया गया है। नरेन्द्र सिंह भण्डारी को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल, हिमांशु खुराना को सीडीओ ऊधमसिंह नगर और आशीष भटगांई को सीडीओ पौड़ी बनाया गया है। नरेश चंद दुर्गापाल को डिप्टी कलक्टर ऊधमसिंह नगर बनाया गया है। सुन्दर लाल सेमवाल को सचिव जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी बनाया गया है। अभय प्रताप सिंह डिप्टी कलक्टर पिथौरागढ़ बनाया गया है। श्रीमती कुसुम चौहान को सिटी मजिस्टेट देहरादून बनाया गया है।