डीएम ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत चयनित अ0जा0 बाहुल्य ग्रामो में मूलभूत सुविधाएँ बहाली के दिए निर्देश
गढ़ निनाद न्यूज़* 14 अगस्त 2020
नई टिहरी: जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित 11 अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामो में संबंधित विभागों को मूलभूत सुविधाओ को पूर्ण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना मूल्यांकन सहित प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने सभी रेखीय विभागों को चयनित 11 गावो में मूलभूत सुविधाओ को पूर्ण करने संबंधी कार्ययोजना नोडल अधिकारी/ जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
चयनित ग्रामो में विकासखण्ड जाखणीधार के ग्राम डूंग खबोली, रतौली, कफलोग, विकासखण्ड भिलंगना के ग्राम खरखेड़ी, रगस्या, गनगर, चांजी तल्ली, प्रतापनगर के ग्राम पोखरी रमौली, गढ़ सिनवालगाव एवं कीर्तिनगर के ग्राम जखण्ड व जखेड़ शामिल है।