प्रताप नगर पहुंचे डीएम: विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर पायी कई खामियां

गढ़ निनाद न्यूज़* 28 अगस्त 2020
प्रताप नगर। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने शुक्रवार को प्रताप नगर पहुंच कर तहसील, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विकास खंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । तहसील निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड रूम में विद्युत बल्ब को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ ही रिकॉर्ड रूम को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी कक्ष मेडिकल स्टोर इमरजेंसी कक्ष पैथोलॉजी इत्यादि का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचार नेट कनेक्टिविटी व्यवस्थाओं की खस्ता हालत को देखते हुए जनपद के सभी सीएचसी को स्वान सेवा के माध्यम से जोड़े जाने के निर्देश मौके पर दिए। उन्होंने महिला व पुरुष वार्डो, वेक्सिनेशन कक्ष, कोविड आइसोलेशन कक्ष, इमरजेंसी कक्ष पैथोलॉजी इत्यादि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रताप नगर को निर्देश दिए कि तहसील प्रताप नगर क्षेत्र अंतर्गत राजस्व भूमि, वन भूमि इत्यादि का स्पष्ट रिकॉर्ड उपलब्ध कराएं ताकि क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं के दृष्टिगत अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रजा अब्बास, तहसीलदार शंकर दास चौरसिया, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर कुल भूषण त्यागी भी उपस्थित रहे।