Ad Image

आयुक्त रविनाथ रमन ने गढ़वाल मंडल के जिलाधिकारियों के साथ की तमाम योजनाओं की समीक्षा

आयुक्त रविनाथ रमन ने गढ़वाल मंडल के जिलाधिकारियों के साथ की तमाम योजनाओं की समीक्षा
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 3 सितम्बर, 2020

पौड़ी। बुधवार को आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री रविनाथ रमन ने अपने कैंप कार्यालय पौड़ी से वीडियों काॅन्फेस के माध्यम गढ़वाल मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ सी.एम.हेल्पलाईन-1905, ई-आॅफिस एवं ई-कलेक्ट्रेट, सीपीग्राम्स, सी.एम. डेसबोर्ड, ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री किसान योजना की समीक्षा बैठक ली। 

उन्होने उपरोक्त बिन्दुओं पर क्रमवार समीक्षा करते हुए, संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित  निस्तारित करेंगे। वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री आईटी सलाहकार रविन्द्र दत्त, जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिह गर्ब्याल, देहरादून डाॅ. आशीष श्रीवास्तव, हरिद्वार सी.रविशंकर, टिहरी मंगेश घिल्डियाल, उत्तरकाशी मयूर दीक्षित, चमोली स्वाती एस. भदौरिया, रूद्र प्रयाग वंदना सहित संबंधित अधिकारी ने बैठक में प्रतिभाग किया।

आयुक्त श्री रमन ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते पोर्टल पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण नही हो पाया है। उन्होने एल-1 एवं एल-2 स्तर पर लम्बित शिकायतों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। साथ ही एल-3 एवं एल-4 स्तर की शिकायतों के निस्तारण हेतु पोर्टल पर ही अलग से फीचर दिया गया है। जिस पर शिकायत को निस्तारित कर सकते है। 

सीएम डेसबोर्ड की समीक्षा के दौरान उन्होने आॅल वेदर रोड़ एवं रेलवे परियोंजना के तहत भूमिधरों की लंबित भुगतान पर अग्रीम कार्यवाही हेतु संबंधित जिलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि ऐसे भूमिधर जो अपने गांव क्षेत्र में नहीं है, जो बाहर रहते है, संबंधित विभाग से समन्वय कर दिल्ली एवं उत्तराखण्ड के संस्करण के समाचार पत्र पर प्रचार प्रसार हेतु इश्तिहार जारी कराना सुनिश्चित करें। 

उन्होने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि एल आर एक्ट के तहत लंबित वादों को तेजी से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। ई-आॅफिस एवं ई-कलेक्ट्रेट प्रणाली लागू करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि प्रथम चरण में कलक्ट्रेट के तीन, चार पटल पर शुभारंभ करने तथा उसी आधार पर अन्य पटलों पर भी किया जायेगा। जिस पर आयुक्त श्री रमन ने सहमति व्यक्त करते हुए अन्य जिलाधिकारियों को भी इसी तरह कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये। 

पीएम किसान योजना के समीक्षा के दौरान उन्होने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यह भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसका लाभ किसान को समय पर मिलता रहे। कहा कि अपने जनपदों में मुख्य कृषि अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी के साथ आधार फीडिंग तथा सेल्फ रजिस्टेशन के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण करेंगे। साथ ही उप निदेशक कृषि को निर्देश किया कि भारत सरकार के रेखीय विभाग से समन्वय स्थापित कर, तेजी से लक्ष्य को पूरा करें। 

पीएम स्वानिधि योजना के तहत उन्होने समस्त नगर निकाय की क्रमवार समीक्षा की जिस पर उन्होने निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए, चयनित लाभार्थी को परिचय पत्र, प्रमाण पत्र एवं योजना के तहत ऋण दिलाना सुनिश्चित करेंगे। जो व्यक्ति ऋण लेना नही चाहते है, उनसे भी लिखित रूप से लेना सुनिश्चित करें कहा कि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इस ध्येय के साथ कार्य करें। 

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के समीक्षा के दौरान उन्होने सभी जिलाधिकारियों से 32 सेवाओं की जानकारी ली। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारी एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर व ई डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर एनआईसी राजीव लखेड़ा के साथ समन्वय स्थापित कर पोर्टल में आ रही कठिनाई को निस्तारण करने के निर्देश दिये। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories