दुःखद- सीएम के विशेष कार्याधिकारी गोपाल सिंह रावत का निधन
 
						गढ़ निनाद न्यूज़* 22 सितम्बर 2020
देहरादून। पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित होने के बाद वेंटिलेटर पर चल रहे मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह रावत ने मंगलवार को अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया है।
बता दें कि ओएसडी रावत पिछले कई दिनों से कोरोनावायरस से संक्रमित थे। वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विशेष कार्याधिकारी गोपाल रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ” गोपाल रावत जी का निधन, मेरे लिए बड़ी व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें। श्री गोपाल रावत जी के परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			