सड़कों का डामरीकरण और नहरों को चालू करें -अब्बल सिंह बिष्ट

भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का भिलंगना भ्रमण
गढ़ निनाद न्यूज़* 14 अक्टूबर 2020
नई टिहरी। भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अब्बल सिंह बिष्ट ने भिलंगना ब्लॉक के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने का निर्देश दिया।
बिष्ट ने अधिकारियों के साथ के कमर, थाती कठूड़, बासर, भिलंग, ग्यारह गांव हिंदाव सहित कई गांवों का भ्रमण किया। लगभग एक सप्ताह के सघन भ्रमण के दौरान उपाध्यक्ष ने विकास योजनाओं की समीक्षा की। ग्रामीणों की समस्याओं के मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने थाती कठूड़, बासर, केमर एवम भिलंग की नहरों के बंद होने की शिकायत की। उपाध्यक्ष बिष्ट ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सभी नहरों की मरम्मत यथाशीघ्र कर कर पानी चालू करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को सड़कों ग्रामीणों की समस्याओं के मौके पर निस्तारण के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग को सड़कों को तेजी से डामरीकरण करने का निर्देश दिया। बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने के दौरान सुरक्षा कार्य , खेतों के मलबे की सफाई करने का निर्देश दिया ।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने भिलंगना हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। परियोजना प्रबंधन ने बताया कि इस समय 24 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है, जबकि अगले महीने से 6 मेगावाट बिजली पैदा होगी। बिष्ट ने परियोजना प्रबंधन को नई मशीनें लाकर उत्पादन क्षमता को और अधिक बढ़ाने को कहा है।