उत्तराखंड में नहीं रुक रही कोरोना की रफ़्तार

गढ़ निनाद समाचार* 16 नवम्बर 2020
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं, आज राज्य में 243 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में यह आंकड़ा बढ़कर 68458 हो गया है। आज 9 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।
आज जारी राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज तक 4184 मरीज विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। आज अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 7, चमोली में 12, चंपावत में 9, देहरादून में 107, हरिद्वार में 18, नैनीताल 24, पौड़ी गढ़वाल में 21,पिथौरागढ़ में 1, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 7, उधम सिंह नगर में 14 तथा उत्तरकाशी में 2 लोग संक्रमित पाए गए।