Ad Image

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में विद्यायक कंडारी द्वारा 4G इन्टरनेट कनेक्टिविटी सेवा का उद्घाटन

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी में विद्यायक कंडारी द्वारा 4G इन्टरनेट कनेक्टिविटी सेवा का उद्घाटन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार * 18 दिसम्बर 2020
जामणीखाल:

राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में आज 4G इन्टरनेट कनेक्टिविटी सेवा का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक-देवप्रयाग विनोद कण्डारी द्वारा किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि सूरज पाठक, ब्लाक प्रमुख देवप्रयाग एवं केदार सिंह बिष्ट मण्डल अध्यक्ष देवप्रयाग भाजपा उपस्थित थे।

महाविद्यालय में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय गेट पर सैनेटाइज की व्यवस्था के साथ साथ दो गज की दूरी का ध्यान रखा गया और मास्क भी अनिवार्य रूप से लगाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अंकिता बोरा द्वारा किया गया और अतिथियों एवं महाविद्यालय का परिचय डाॅ0 आशुतोष जंगवाण द्वारा किया गया।

18 December 2020: Inauguration of 4G Internet connectivity service by MLA Vinod Kandari at the Government Degree College Chandrabadni (Naikhri) Tehri Garhwal. pic.twitter.com/PXc5lpWrTS

— Garh Ninad (@GarhNinad) December 18, 2020

विद्यायक के सहयोग से पूर्व में दी गयी महाविद्यालय की चाहरदीवारी एवं कम्प्यूटर व इण्टरनेट कनेक्टिविटी के लिये श्री आशुतोश मिश्रा ने विद्यायक का इस मौके पर धन्यवाद ज्ञापन किया। छात्रों के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं वर्तमान ग्राम प्रधान त्यूणा प्रेम सिंह राणा ने मांग पत्र सौपा, जिसमें स्नातकोत्तर स्तर पर समाजशास्त्र, इतिहास, अंगे्रजी एवं अर्थशास्त्र विषयों की स्वीकृति, स्नातक स्तर पर संस्कृत, गृहविज्ञान एवं मानव विज्ञान की मांग, 227 मीटर अवशेष चाहरदीवारी की मांग, बी0एड0 की स्वीकृति, सांइस लैब की सवीकृति, स्मार्ट क्लासेस की व्यवस्था और रैम्प निर्माण की आदि की मांग की गयी हैं।

सूरज पाठक ब्लाक प्रमुख देवप्रयाग ने महाविद्यालय में रैम्प निर्माण एवं महिला प्रसाधन कक्ष बनवाने हेतु सहायता करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि विद्यायक विनोद कण्डारी ने महाविद्यालय द्वारा दिये गये मांगो को पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 प्रतापसिंह बिष्ट ने महाविद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा राष्ट्रगान कार्यक्रम के साथ समापन की घोषणा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डाॅ० विनोद कुमार रावत, डाॅ० गुरू प्रसाद थपलियाल, अनुपा फोनिया, श्री शाकिर शाह, सौम्या कबटियाल, डाॅ० ऋचा गहलौत, डाॅ० देवेन्द्र सिंह रावत, श्री नरेश लाल, श्री गौरव नेगी, श्री सरन सिंह, श्री केदार नाथ भट्ट, श्री विजय प्रकाश बागड़ी, श्री अजय सिंह लिगंवाल, श्री पवन कुमार, श्री उत्तम सिंह, श्री दिनेश सिंह, श्री चैन सिंह, श्री भुवनेश सिंह, श्री अकलेश सिंह एवं श्री मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories