प्रो0 सती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के नए प्राचार्य, कार्यभार ग्रहण कर कहा महाविद्यालय की बेहतरी उनकी प्राथमिकता
प्रो0 एस पी सती इससे पूर्व में महाविद्यालय डोईवाला में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे
गढ़ निनाद समाचार * 19 जनवरी 2021
देवप्रयाग। प्रो0 एस पी सती ने आज मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में स्थाई प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया। प्रो सती राजकीय स्तनकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष रहे है।
आज कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने सभी उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों के साथ औपचारिक परिचय मीटिंग की। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय में मौजूद कमियों को दूर करने के आश्वासन दिया और बताया कि महाविद्यालय में सुविधा और व्यवस्था में सुधार उनकी प्राथमिकता में रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी से टीम के रूप में कॉलेज की बेहतरी के लिए काम काम करने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रो सती ने महाविद्यालय के विकास और सुधार के लिए प्रभावी रोडमैप तैयार कर काम करने का आह्वान किया। और बताया कि महाविद्यालय के विकास कार्यों में सभी सम्बंधित लोगों, अभिभावक जनों का भी सहयोग लिया जायेगा।
प्रो. सती ने कहा कि राज्य के पुराने महाविद्यालयों में शामिल देवप्रयाग महाविद्यालय को नए मुकाम तक ले जाने के लिए सभी संभावनाओं पर विचार कर काम किया जायेगा, और देवप्रयाग सतयुग के तीर्थ स्थान पर स्थित महाविद्यालय को नहीं ऊंचाई तक ले जाने हेतु काम करने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने प्राचार्य प्रो सती का स्वागत किया और महाविद्यालय विकास में पूर्ण रूप से सहयोग देने कि बात कही।