अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति
गढ़ निनाद समाचार* 21 जनवरी 2021। जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के एक के बाद एक कई फैसले पलट डाले।इसमें जहां अमेरिका में प्रवासियों को राहत दी गई है, वहीं कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया बैन भी हटा लिया गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए जो बाइडेन ने देशभर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, इसके साथ ही मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के काम को भी रोक दिया गया है।
सत्ता संभालते ही जो ने अपनी प्राथमिकता भी गिनाई है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि उनके कामकाज में इन चीजों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
बाइडेन ने पहले दिन कुल 15 कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए । आदेशों पर हस्ताक्षर के बाद बाइडन ने कहा कि बर्बाद करने के लिए उनके पास समय नहीं है। बाइडेन के इस आदेश के बाद अमेरिका में 100 दिनों के लिए मास्क पहनना जरूरी हो गया है।
बाइडेन ने ट्रंप के फैसले को पलटते हुए मुस्लिम देशों की यात्रा पर से बैन हटा लिया है। साल 2017 में ट्रंप ने सात मुस्लिम बहुल देशों पर यह बैन लगाया था।