भारतीय गुणों का ध्वज वाहक है ‘ विद्या भारती’: डा0 ध्यानी
गढ़ निनाद समाचार* 4 फरवरी 2021।
नई टिहरी। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, नई टिहरी द्वारा आयोजित ’मेघावी छात्र सम्मान समारोह’ में कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति डा0 पीताम्बर प्रसाद ध्यानी ने शिरकत की। कार्यक्रम मे शैक्षणिक सत्र 2019-20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डा0 ध्यानी ने भारतीय गुणों के ध्वजवाहक, देश के सबसे बडे़ गैर सरकारी संगठन, विद्या भारती के बारे में छात्रों को विस्तृत रूप से अवगत कराया कि कैसे भारतीय गुणों से युक्त शिक्षा से हम चरित्र निर्माण, राष्ट्र निर्माण और विश्व गुरू बनने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं। उन्होने छात्रों को अवगत कराया कि कैसे आज हम अपने युवाओं के दम से एक आर्थिक शक्ति, सैन्य शक्ति, ज्ञान शक्ति और आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ रहे हैं।
डा0 ध्यानी ने छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता प्राप्त कर आदर्श भारतीय नागरिक बनने के साथ साथ लक्ष्य निर्धारित करने को कहा।
उन्होने छात्रों से अपने 40 वर्ष के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हमारे अंदर आत्म चिन्तन, कठिन परिश्रम, शिक्षकों का सम्मान, अनुशासित रहना, प्रश्न पूछने की भावना, जिज्ञासु बनने और प्रतिस्पर्धा की भावना होनी चाहिए। इन्ही गुणो के आधार पर जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कुलपति के ओजस्वी उद्बोधन से सभी छात्र व शिक्षकगण बहुत ही प्रभावित हुये।
इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, नई टिहरी के छात्र, शिक्षकगण, टिहरी के गणमान्य व्यक्ति, टिहरी विधायक डा0 धन सिंह नेगी, विभाग प्रचारक राज पुष्प आदि उपस्थित थे।