विविध न्यूज़

महाविद्यालय कोटद्वार में के बायोटैक विभाग द्वारा विज्ञान दिवस का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

गढ़ निनाद समाचार * 01 मार्च 2021  

कोटद्वार: विज्ञान दिवस 28 फरवरी के उपलक्ष में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार के बायोटैक विभाग की ओर से प्रतियोगिताएं आयोजित किये गए। आयोजित प्रतियोगिताओं में भाषण, पोस्टर एवं माॅडल शामिल रही, जिनमें महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार, डाॅo सीमा चौधरी, डॉ० एम. डी. कुशवाहा , डॉ० एस. आर. कटिहार एवं डॉ० डी. एस. चौहान उपस्थित थे। समस्त कार्यक्रम डॉ० उपासना अग्रवाल, डॉ० सुनयना शर्मा, आशीष चार्ल्स, विमल त्यागी, अंजली द्वारा संचालित किए गए।

National Science Day (28 Feb) – Events organized in Govt PG College Kotdwar. #GNNews pic.twitter.com/1uk74eRurA

— Garh Ninad (@GarhNinad) March 1, 2021

पोस्टर प्रतियोगिता में निखिल नेगी प्रथम, रंजना मेहरा द्वितीय व देवेन्दी रावत ने तृतीय स्पान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सुशान्त मंगाई प्रथम, श्वेता रावत द्वितीय व मो० नोमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माॅडल प्रतियोगिता में आयूषी, दीपशिखा नेगी, शिवानी नेगी व कलावती ने प्रथम व पुष्पा ने द्वितीय, नेहा बंदूनी व नेहा सैनी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!