हैलो टिहरी: SSP टिहरी ने पुलिस लाईन चम्बा में की अपराध समीक्षा बैठक, कार्मिको का लिया सैनिक सम्मेलन

हैलो टिहरी: SSP टिहरी ने पुलिस लाईन चम्बा में की अपराध समीक्षा बैठक, कार्मिको का लिया सैनिक सम्मेलन
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 5 मार्च 2021

चम्बा/नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन में अधिकारी/ कर्मचारियों की समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी कर तत्काल समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। 

गोष्ठी में सम्मलित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/ शाखा प्रभारियों को SSP द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। गोष्ठी में अपराध समीक्षा के दौरान लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, यातायात /जाम समस्या से निपटने के लिए पार्किंग स्थानों का चिन्हीकरण करने, ईमानदारी से डयूटी करने, कम्युनिकेशन बेहतर करने, प्रत्येक व्यक्ति को उसकी शिकायत की रिसीविंग देने, सीसीटीवी कैमरो की जांच करने, आईटी एक्ट,साइबर क्राइम, महिला अपराध, एससी एसटी एक्ट से संबंधित प्रकरणों के संबंध मे संवेदनशीलता व प्रो-एक्टिव तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने अभिसूचना तंत्र को और सुदृढ़ करने, सांप्रदायिक संबंधी घटनाओ की समय से जानकारी प्राप्त करने, ड्यूटी के दौरान मास्क का प्रयोग तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट* का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने  हेतु भी निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर महेश चन्द बिंजोला पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, रविन्द्र कुमार चमोली पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर, शैलेश राणा निरीक्षक अभिसूचना, आनंद सिंह रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा, प्रेम स्टेनो, बाबू सिंह प्रधान लिपिक आदि मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories