हैलो टिहरी: थाना मुनिकीरेती में दस दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन
गढ़ निनाद समाचार* 6 मार्च 2021।
नई टिहरी। *बेटी बचाओ-बेटी पढाओ* अभियान के तहत थाना मुनिकीरेती द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिवानंद इंटर कॉलेज व पूर्णानंद इंटर कॉलेज में दिनांक 23.02.2021 से छात्राओं के लिए प्रारम्भ किये गए दस दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आज एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने समापन किया ।
प्रशिक्षण शिविर में 110 से अधिक छात्राऐं लाभान्वित हुई। प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर कराटे के *राष्ट्रीय चैंपियन रहे प्रशिक्षक श्री नवीन दयाल व श्री सचिन खत्री* द्वारा आत्मरक्षा तकनीक का प्रदर्शन किया गया।
समापन समारोह में श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा बच्चों को *प्रमाणपत्र, टी-शर्ट व कैप* वितरण कर उत्साह-वर्धन किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में आत्म सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त *छात्राओं को किसी भी संकट के समय प्रशिक्षण में प्राप्त गुर का इस्तेमाल करने और अन्य बालिकाओं को भी इन दांव-पेचों को सिखाने पर बल दिया
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं ने श्रीमती तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के ऑटोग्राफ भी लिये।
समापन समारोह के अवसर पर क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर श्री रविन्द्र कुमार चमोली, उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर सुश्री युक्ता मिश्रा , नगर पालिका अध्यक्ष श्री रोशन रतूडी , प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती श्री राम किशोर सकलानी आदि मौजूद रहे।