Ad Image

उत्तराखंड राज्य आंदोलन, भुलाये गये नींव के पत्थर-14

उत्तराखंड राज्य आंदोलन, भुलाये गये नींव के पत्थर-14
Please click to share News

विक्रम बिष्ट

गढ़ निनाद समाचार* 10 मार्च 2021।

विक्रम बिष्ट

मसूरी से पत्रकार जय प्रकाश उत्तराखंडी उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय रहे थे। आज भी राज्य की दशा दिशा को लेकर मुखर हैं। बृज भूषण गैरोला ने उक्रांद नेता विशन पाल परमार सहित लगभग एक दर्जन आंदोलनकारियों के साथ गंगोत्री से दिल्ली तक पदयात्रा की थी। 

गैरोला उत्तराखंड जन परिषद के संस्थापक सदस्य थे। वह रेल रोको आंदोलन में अजय शर्मा सहित कई कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार किए गए थे।

युगवाणी के संपादक संजय कोठियाल भी उत्तराखंड जन परिषद के संस्थापक सदस्य रहे हैं। टिहरी राजशाही के खिलाफ संघर्ष से लेकर राज्य आंदोलन में युगवाणी परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

दिल्ली सम्मेलन से लौटने के बाद टिहरी में उत्तराखंड पत्रकार परिषद का गठन किया गया था। हालांकि परिषद कई खेमों में बंटे पत्रकारों के बीच कोई खास काम नहीं कर पाई। लेकिन राज्य आंदोलन में इसके सदस्य सक्रिय रहे थे। चरमोत्कर्ष के दौर में आंदोलन के पक्ष में टिहरी में धरना देने वाला यह पत्रकारों का इकलौता संगठन था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories