Ad Image

खेल महाकुंभ-2020-21 की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

खेल महाकुंभ-2020-21 की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 20 मार्च2021।

चमोली। आगामी 22 मार्च को स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में जनपद स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। खेल महाकुंभ-2020-21 की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

स्वास्थ्य विभाग को प्रतियोगिता के दौरान फस्ट एड किट, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था एवं पानी का छिडकाव, नगर पालिका को साफ सफाई तथा युवा कल्याण को प्रतियोगिता हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतियोगिता के दौरान शासन द्वारा निर्धारित गाइड लाईन का पूरी तरह से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।

कोविड-19 के दृष्टिगत इस वर्ष खेल महाकुंभ के अन्तर्गत केवल 17 से 19 वर्ष तक के बालक एवं बालिका वर्ग में दौड प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों के खिलाडियों को सक्षम स्तर से निर्गत जन्म प्रमाण सहित हाईस्कूल स्कूल की अंकतालिका या अन्य प्रमाण पत्र के साथ शामिल होना होगा। 

जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक ब्लाक से 5-5 खिलाडियों का चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर एथलेटिक्स के तहत 100 मीटर, 400 मीटर., 800 मीटर तथा 1500 मीटर की दौड प्रतियोगिता कराई जाएगी। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडी को 700, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 500 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 300 रुपये नगद पुरस्कार सहित प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जाएगा। वही राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 1000, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 600 तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने पर 400 रुपये नगद पुरस्कार सहित विजेता प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किया जाएगा।

इस दौरान सीओ पुलिस विमल प्रसाद, खेल अधिकारी गिरीश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, एसीएमओ डा0 उमा रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी आनंद सिंह नयाल, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी शरद सिंह भण्डारी, देवेन्द्र सिंह कठैत आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories