चमोली जिले में 10 अप्रैल को लोक अदालत का आयोजन
गढ़ निनाद समाचार* 23 मार्च,2021।
चमोली। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली द्वारा 10 अप्रैल को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए सिविल जज सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर तथा बाहय स्थित न्यायालय जोशीमठ, कर्णप्रयाग, गैरसैंण तथा थराली में आयोजित किया जाएगा। जिसमें फौजदारी के शमनीय मामले 138 एन.आई.एक्ट, मोटर दुर्घटना, वैवाहिक मामले, श्रम, भमि अर्जन,राजस्व, मनरेगा, विभिन्न करों, वेतन व भत्तों, वन संबंधी मामले ,आपदा प्रतिकर क्षतिपूर्ति मामले विविध अपील आपराधिक अपील मूल वाद नगर पंचायत एवं नगर पालिका ,दुकान, पुलिस अधिनियम तथा अन्य ऐसे मामले जिनका निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर हो सके। का निस्तारण किया जाएगा।
जो भी व्यक्ति अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहते हैं वह किसी भी कार्य दिवस में संबंधित न्यायालय में मामलों को लोक अदालत में निस्तारित किये जाने हेतु सन्दर्भित करा सकते हैं।