Ad Image

आग लगने पर वन विभाग व फ़ायर सर्विस को दें सूचना-डीजीपी

आग लगने पर वन विभाग व फ़ायर सर्विस को दें सूचना-डीजीपी
DGP-Law & Order-Ashok-Kumar
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार।

देहरादून, 3 अप्रैल 2021। श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने आम जन से अपील करते हुए कहा है कि आगजनी की घटना वाले क्षेत्र में सबसे पहले रिस्पांडर स्थानीय निवासी होते है। 

उन्होंने कहा कि कहीं भी आग लगने पर वन विभाग व फायर सर्विस को सूचित करें। आग लगाने वाले अराजक तत्वों की जानकारी देने में सहयोग करें। जो भी व्यक्ति वनों में आग लगाता है या आग लगाने का दोषी पाया जाता है, उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर करते हुए कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories