ज्वालामुखी अष्टादश महापुराण पुस्तक “समर्पण” का विमोचन
गढ़ निनाद समाचार।
घनसाली, 20 अप्रैल 2021।सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर देव ढुँग बिनकखाल में अष्टमी के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने ज्वालामुखी मंदिर समिति अध्यक्ष श्री बचल सिंह रावत द्वारा लिखित सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी अष्टादश महापुराण की पुस्तक समर्पण का विमोचन किया। इस पर सभी भक्तों के द्वारा अष्टादश महापुराण कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
अष्टादश महापुराण के शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, रघुवीर सजवाण सोना नौटियाल, धनपाल सिंह नेगी , बलवीर सिंह नेगी, ममता पंवार नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला, आनंद व्यास ,सूर्य प्रकाश रतूड़ी, प्यार सिंह बिष्ट ,श्विजय गुनसोला पूर्व प्रमुख भिलंगना, धनीलाल शाह पूर्व प्रमुख, दिनेश लाल दर्शन लाल , धनपाल सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य ,प्रदीप जोशी , तेजराम सेमवाल, गिरीश नौटियाल, ज्वालामुखी मंदिर समिति के अध्यक्ष बचल सिंह रावत, सचिव सोहन लाल रतूड़ी, कोषाध्यक्ष अमर सिंह राणा आदि मौजूद रहे।
बता दें कि सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी बिनकखाल में अष्टादश महापुराण का आयोजन ज्वालामुखी मंदिर समिति के द्वारा किया जा रहा है। यह भी एक संयोग ही है कि 18 साल पहले 13 अप्रैल 2002 से 22 अप्रैल 2002 तक अष्टादश महापुराण का आयोजन किया गया था जबकि इस वर्ष 2021 में 13 अप्रैल 2021 से 22 अप्रैल 2021 तक अष्टादश महापुराण का आयोजन किया जा रहा है।
18 साल पहले मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री सत्य प्रसाद जोशी के द्वारा अष्टादश महापुराण का आयोजन किया गया था जबकि 2021 में अष्टादश महापुराण का आयोजन श्री बचन सिंह रावत अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति के द्वारा करवाया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि पर आयोजित इस महायज्ञ में भक्तों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए माता के दर्शन किए तथा 18 पुराण की कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं।