Ad Image

एसडीएम घनसाली व विधायक ने आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा

एसडीएम घनसाली व विधायक ने आपदा से हुए नुकसान का लिया जायजा
Please click to share News

घनसाली ,7 मई 2021। लोकेंद्र जोशी।  उपजिलाधिकारी घनसाली फिंचाराम चौहान ने घनसाली एवं जाखणीधार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश व बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया और रिपोर्ट प्रशासन को भेजी है।

उन्होंने बताया कि विगत रात्रि नगर पंचायत घनसाली के गिरगाव गदेरे पर, मुख्य बाजार घनसाली ,घुत्तु मोटर मार्ग, घनसाली चमियाला मोटर मार्ग पर भारी मलबा आने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं ग्राम मल्याकोट नैलचामी में बादल फटने भारी तबाही हुई है।

जाखणीधार ब्लॉक के ढुंग मंन्दार पट्टी के ग्राम पिपोला (ढुंग) में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से नालों का पानी उफान पर आने से खेत व फसलों को भारी नुकसान हुआ। तथा कई संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

उपजिलाधिकारी घनसाली एफ आर चौहान ने संबंधित अधिकारियों के साथ घटना का निरीक्षण कर क्षति का जायजा लेकर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है। ग्राम पंचायत पिपोला में डेढ़ दर्जन से अधिक परिवारों के घर की दीवार, आँगन, शौचालय रास्ते, एवं कई नाली कृषि व बागवानी भूमि क्षतिग्रस्त हुई है। 

इसके अलावा जूनियर हाई स्कूल का एक कमरा, चार पुलिया, छः पेयजल योजनाएं,छः हौज, पेयजल स्रोत, एक किमी ग्रामीण रास्ता, एक टिन शेड, सिंचाई नहर व गूल क्षतिग्रस्त हुई है। ग्राम पंचायत मल्याकोट में सिल पुण्डोली में पचास नाली कृषि भूमि, गूल व सिंचाई नहर, पेयजल स्रोत, दो पुलिया, दो पेयजल योजनाएं, जगह ग्रामीण रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए।

ग्राम पंचायत मल्याकोट के प्रधान यशवंत सिंह गुसाईं और पिपोला की प्रधान शोभा देवी ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर राहत देने की मांग की है। पिपोला की प्रधान शोभा बडोनी ने बताया कि बारिश का पानी खेतों में घुसने से गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। गदेरे में अत्यधिक पानी और मलबा आने से दो पैदल पुलिया और गांव का संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

उधर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories