बादल फटने से आज यहां हुआ भारी नुकसान, पढ़िए पूरी खबर
नई टिहरी/थत्यूड़, गढ़ निनाद ब्यूरो।उत्तराखंड में प्रकृति ने आजकल तांडव मचाया हुआ है। आए दिन बादल फटने की खबरें आ रही हैं। एक ओर कोरोना महामारी और ऊपर से प्रकृति की मार। करें तो करें क्या।
आज बुधवार को तहसील टिहरी के विकासखंड चम्बा अंतर्गत ग्राम कुरेथ में अपराह्न लगभग 2:30 बजे बादल फटने/अतिवृष्टि से मलवे के कारण गांव के पैदल संपर्क मार्ग, ग्रामीण पेयजल लाईन तथा काश्तकारों की कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई। ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई जन/पशु हानि नहीं हुई।
वहीं तहसील धनोल्टी के विकासखंड जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत उनियालगांव, अलमस, मिथलाऊं,नौघर , कुंड, दवाली, रौतु की बेली आदि में अपराह्न लगभग 3:30 बजे बादल फटने से काश्तकारों के कृषि खेतों के बहने एवं नगदी फसलों की क्षति होने से काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है।
कल मंगलवार को देवप्रयाग बाजार के ऊपर दशरथ का डांडा में भी बादल फटने से शांता गदेरे में उफ़ान आ गया था । भारी मलबा, बोल्डर एवं पानी का सैलाब आने से भारी क्षति हुई। बादल फटने से नगर पालिका का 3 मंजिला बहुउद्देशीय भवन, ज्वेलर्स की दुकान समेत कई भवन व दुकानें जमींदोज हो गया था।
आज मुख्यमंत्री ने देवप्रयाग का दौरा कर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की और जिला प्रशासन को अहेतुक सहायता राशि देने के निर्देश दिए।
उधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे में कैंची धाम के पास सड़क में मलवा आ गया। इस वजह से सड़क मार्ग बंद हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई है। लोगों ने बताया कि देर शाम तेज बारिश के बाद क्षेत्र में बेहद अधिक नुकसान हुआ है।