हैलो टिहरी* सावधान: कहीं फर्जी आरटी पीसीआर रिपोर्ट न पहुंचा दे आपको जेल
नई टिहरी। विगत कुछ समय से थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों के फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के आधार पर जनपद की सीमा में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना मुनिकीरेती स्थित ढालवाला चेकिंग बैरियर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा छापामारी की गयी।
इस दौरान श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में उक्त छापामारी के समय टिहरी पुलिस द्वारा वहां पर दिल्ली से आने वाले *08 व्यक्तियों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट चेक की तो उक्त रिपोर्ट फर्जी पाई गई।
पुलिस ने विनय बिष्ट पुत्र स्व0 राकेश बिष्ट निवासी 14 बीघा, मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, उम्र-26 वर्ष तथा शीतल स्नेही जाटव, पुत्री बबलू स्नेही जाटव निवासी गली न0-07, अंबेडकर नगर,ऋषिकेश, देहरादून, उम्र-20 वर्ष को गिरफ्तार कर दिया है।
दिल्ली से आने वाले 08 व्यक्तियों की निशानदेही पर 5000 रुपये लेकर फर्जी आरटी पीसीआर रिपोर्ट तैयार करने वाले दोनों अभियुक्तों को मुनिकीरेती पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया है।
दोनों ही अभियुक्त स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत अलग-अलग कंपनियों से जुड़े हैं। जिसमें मुख्य अभियुक्त विनय स्टार इमेजिंग कम्पनी में कार्यरत है। जिसको ढालवाला में एंटीजन परीक्षण करने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, वहीं शीतल ऋषिकेश में Novus Pathology Lab में कम्प्यूटर ऑपरेटर का कार्य करती है व दोनों ही एक-दूसरे से पूर्व से परिचित हैं।
*ऐसे दिया घटना को अंजाम*
जिस समय दिल्ली से आने वाले युवकों द्वारा बूथ पर अपना एंटीजन टेस्ट कराने को कहा गया उस समय अभियुक्त बूथ पर अकेले ही था। जहां पर उसके द्वारा एन्टीजन किट समाप्त होने के कारण आरटी पीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया। उसने कहा कि वह बाहर से अपने किसी परिचित लैब से उनका आरटी पीसीआर टेस्ट 1 घण्टे तक आपको दिला सकता है। इसके पश्चात अभियुक्त द्वारा 5000 रुपये की फीस लेकर Novus Pathology Labs में अभियुक्ता शीतल को 1600 रुपये देकर वहां से झूठी रिपोर्ट तैयार करा दी।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रकरण में अभियुक्त विनय एवं अभियुक्ता शीतल के अतिरिक्त अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता परिलक्षित नहीं हुयी है। प्रकरण की विवेचना जारी है। यदि विवेचना के दौरान किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता प्रकाश में आती है तो संबंधित के विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
पुलिस टीम में उ0नि0 अनिल भट्ट, प्रभारी चौकी तपोवन, थाना मुनिकीरेती, उ0नि0 आशीष भट्ट, प्रभारी चौकी ढालवाला, थाना मुनिकीरेती, कानि0 पुष्पेंद्र, थाना मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल शामिल रहे।