टीकाकरण में चमोली राज्य में दूसरे स्थान पर
95.2 प्रतिशत को पहली और 33.4 को लगी दूसरी डोज
चमोली। चमोली जिले में 95.2 लोगों को कोविड-19 टीका लगने के बाद चमोली जनपद ने राज्य में बागेश्वर के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है। एसीएमओ डा0 उमा रावत ने बताया कि जिले में 45 प्लस के लिए 95236 लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य है।जिसमें से 90685 लोगों को पहला तथा 30262 लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा चुका है।
वहीं जिले में 18 प्लस के लिए जनपद की पूरी जनसंख्या का 43 प्रतिशत यानि 168113 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। अभी तक 18 प्लस के 10 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन जारी है।
45 से अधिक आयु वर्ग में 95.2 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली तथा 33.4 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि असहाय, बुर्जुग एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य टीमें उनके घर पर जाकर ही टीका लगा रहे है और पूरे जिले में वैक्सीनेशन का कार्य सुनियोजित तरीके से चल रहा है।
एसीएमओ ने बताया कि जिले में 4238 हेल्थ वर्कर तथा 8005 फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 93.2 प्रतिशत हेल्थ वर्कर तथा 87.9 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर का भी वैक्सीनेशन किया जा चुका है।