उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत दिए जाने वाले चावलों में अनियमितता का लगाया आरोप
नई टिहरी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संघ ने जिला खाद्य पूर्ति निरीक्षक को पत्र लिखकर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले चावल में अनियमितता व घटतौली का आरोप लगाते हुए मामले का तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।
संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि विभिन्न विकास खंडों से कई शिक्षकों ने मध्याह्न भोजन योजनांतर्गत स्कूलों मे दिये जाने वाले चावल को लेकर शिकायत की है। नेगी ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा स्कूलों में चावल समय पर उपलब्ध नहीं करवाया जाता है । वहीं 50 किलो के कट्टे में कभी 40 तो कभी 42 किलो चावल ही निकलता है कभी भी पूरा चावल नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा चावल की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है। इससे बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा।
नेगी ने विद्यालयों को समय पर एवं पूरा चावल उपलब्ध कराने के लिए सम्बधित सहायक पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित करने की मांग की है।