देहरादून की 10वीं की छात्रा वंशिका विशाल बनी टॉयकैथॉन 2021 डिजिटल एडिशन की गौरवशाली विजेता
देहरादून। 26 जून को टॉयकैथॉन 2021 का परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें कुल 132969 प्रतियिगियो ने 17770 गेम आइडियाज प्रस्तुत किये थे। अंततः देश भर में लगभग 100 विजेताओं का चयन किया गया। जिनमें से केवल 49 टीमें स्कूली छात्रों की थीं, शेष कॉलेज और स्टार्टअप से थीं।
देहरादून की वंशिका विशाल, मूल्यांकन के 5 स्तरों को पास करने के बाद, अंततः “सीखना, शिक्षा और स्कूली शिक्षा” की अपनी चुनौती श्रेणी में विजेता के रूप में चुनी गईं। वह इस श्रेणी की एकमात्र छात्र टीम है जिसका चयन उत्तराखंड राज्य से हुआ है।
वंशिका विशाल का गेम सिक्स लिंक्स चैलेंज भौतिक और डिजिटल दोनों स्वरूपों में उपलब्ध है। समन्वय ज्यामिति और ग्राफ सिद्धांत सीखने की अवधारणा के आधार पर, यह गेम छात्रों को जटिल गणितीय अवधारणाओं को मजेदार तरीके से सीखने में मदद करता है।
शिक्षा मंत्रालय, टॉयकैथॉन 2021 का एक भागीदार, इस तरह के शैक्षिक खेल को नई शिक्षा नीति 2021 के तहत शामिल करने का इरादा रखता है, ताकि शिक्षा की प्रभावशीलता को मज़ेदार तरीके से बेहतर बनाया जा सके। टॉयकैथॉन 2021, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी की एक शानदार पहल है। जिसका आयोजन MHRD innivation cell द्वारा शिक्षा मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ़ वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट एवं Aicte के सौजन्य से Toyconomy को प्रोत्साहन देने के उदेश्य से आयोजित किया गया है।