अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका पौड़ी खाल का शिक्षा मंत्री ने किया वर्चुअल उद्घाटन
पौड़ीखाल/ नई टिहरी। अटल उत्कृष्ट एस एस जी पी जी राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी खाल विकास खण्ड देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल का शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडेय द्वारा वर्चुअल उद्धघाटन किया गया।
उद्धघाटन अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो के लिए अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा मौका है। अतः सभी अभिभावकों को अपने बच्चो के स्वर्णिम भविष्य हेतु अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश दिलाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री पी एस कठैत, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री गुणा लाल पी टी ए अध्य्क्ष श्री बन्देश सेमवाल,श्री रविन्द्र पेटवाल,संतोष पेटवाल श्री राकेश चन्द,विकास पांडेय, चतर सिंह रावत, किशोर सकलानी अजय जोशी, जबर भंडारी, नीरज शाही ,सुनील पुरोहित, जब्बार हुसैन, शिव प्रसाद भट्ट ,पूनम चौहान, विकास कुमार, विनीत कुमार, प्रीति, मोनिका, माहेश्वरी, सूरत पंवार, गुलाब सिंह, विजेन्द्र,भगवान सिंह , जसदेव, रमेश, अभिनव आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में गुलमोहर एव मोरपंखी के पौधे लगाए गए । शिक्षकों द्वारा रोपित पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।