नहीं रहे वीरभद्र सिंह,आइजीएमसी में ली अंतिम सांस
शिमला। गढ़ निनाद ब्यूरो। नौ बार विधायक और 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल शिमला में निधन हो गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने गुरुवार को यह जानकारी दी है।
वीरभद्र सिंह को पहली बार 1983 में मुख्यमंत्री चुना गया था। 1990 तक दो बार इस पद पर रहे। इसके बाद 1993 से 1998, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 के बीच वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे।
बता दें कि सोमवार को उनकी हालत बिगड़ने के कारण उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। इसके बाद से उनकी हालत स्थिर बताई जा रही थी। उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया । हालांकि आक्सीजन लेवल से लेकर उनके अन्य सभी टेस्ट की रिपोर्ट सामान्य थे। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला गए थे।
वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और 9 बार विधायक रह चुके हैं। वह दो बार कोरोना संक्रमित भी हुए थे। उन्होंने 21 जून को दूसरी बार कोरोना से जंग जीती थी, लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत व अन्य बीमारियों के कारण उसी समय से आइजीएमसी शिमला में भर्ती थे।