ब्रेकिंग न्यूज़: देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए बस सेवाएं शुरू, हर आधा घंटे में मिलेगी बस
 
						देहरादून। आज वृहस्पतिवार से यूपी और दिल्ली के लिए पहले की भांति रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो गया है। हाल- फिलहाल निगम की बसें ही चलेंगी। अनुबंधित बसों का संचालन अभी नहीं किया जाएगा।
दिल्ली के लिए गुरुवार से आईएसबीटी देहरादून से हर 30 मिनट पर रोडवेज की बस मिलेगी। उत्तराखंड से यूपी के लिए भी सेवाएं शुरू हो गयी हैं जो पिछले62 दिनों से बंद थीं।
आईएसबीटी देहरादून से अब हर 30 मिनट पर दिल्ली के लिए बस मिलेगी। परिवहन निगम ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। पहली बस सुबह साढ़े पांच बजे चली, जबकि अंतिम बस रात को साढ़े दस बजे जाएगी।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			