मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर में स्थानीय बेरोजगारों को दी जानकारी

नई टिहरी । कीर्तिनगर विकासखण्ड में मुख्यमंत्री स्वरोजगार शिविर का स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने रिबन काटकर विधिवत रूप से शुभारम्भ किया। इससे पूर्व विधायक ने विकासखण्ड कार्यालय भवन निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। 4 करोड़ 40 लाख रुपये से निर्मित होने वाले इस कार्यालय भवन का निर्माण ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।
रोजगार शिविर में समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, सहकारिता, आजीविका आदि विभागों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओ की जानकारी दी साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रचार साहित्य का वितरण भी किया। इस अवसर पर रोजगार प्रदाता विभागों ने इच्छुक अभ्यर्थियों को ऋण आवेदन की प्रक्रिया के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, प्रमुख सोहन सिंह पंवार, बीडीओ केपी सकलानी, परमवीर पंवार आदि उपस्थित थे।