” पर्यावरण संरक्षण एवं जैव-विविधता : परिदृश्य चुनौतियां एवं संभावनाएं ” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
नई टिहरी/नैखरी । राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल के भूगोल विभाग एवं राजकीय महाविद्यालय लक्सर हरिद्वार के हिन्दी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय “पर्यावरण संरक्षण एवं जैव-विविधता : परिदृश्य चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का निदेशक डॉ०पी०के० पाठक के आशीर्वचन एवं अन्य वक्ताओं द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल उद्घाटन किया गया। प्रथम तकनीकी सत्र मे डॉ० छाया चतुर्वेदी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं 10 प्रतिभागियों ने अपने पेपर प्रस्तुत किए। समापन दिवस पर 8 प्रतिभागियों ने अपने पेपर पत्र प्रस्तुत किए।
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) से सेमिनार संयोजक सुश्री सौम्या कबटियाल भूगोल विभाग डॉ० आशुतोष जंगवाण आदि प्राध्यापकों ने सेमिनार को सफल बनाने में सहयोग किया इसके लिए प्रभारी प्राचार्य श्रीमती डॉ० सुषमा चमोली द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धि पर सबको धन्यवाद दिया गया।
महाविद्यालय के समाजशास्त्र प्राध्यापक डॉ० प्रतापसिंह बिष्ट ने आदिवसी समाज पर अपना पक्ष रखा। दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के प्रायोजक श्री स्वरूप चन्द्र अग्रवाल चैरीटेबल ट्रस्ट चैम्बूर, मुम्बई के उच्च शिक्षा के प्रति उत्साह एवं प्रोत्साहन हेतु योगदान के लिए भूगोल विभाग ने आभार जताया।