टिहरी झील से SDRF ने 45 फ़ीट गहराई में जाकर किये दो शव बरामद, एक की तलाश जारी
नई टिहरी। SDRF की डीप डाइविंग टीम ने टिहरी झील से अभी तक दो शव बरामद कर लिए हैं और एक कि तलाश जारी है। जो शव बरामद किए उनमें शेर सिंह पुत्र नैन सिंह, उम्र 65 वर्ष और शीशपाल रावत पुत्र सुरत सिंह रावत उम्र 38 वर्ष निवासी स्यांसू टिहरी गढ़वाल शामिल हैं। एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश SDRF की टीम लगातार कर रही है।
बता दें कि कल शुक्रवार की रात स्यांसू पुल के पास एक गाड़ी टिहरी झील में गिर गई है। उक्त सूचना पर सुबह एस आई कवीन्द्र सजवाण के नेतृत्व में ढालवाला से डीप डाइविंग मय रेस्क्यू उपकरणों के तुरन्त घटनास्थल पहुंची।
चिन्यालीसौड़ स्यांसु मोटरमार्ग पर लोगो की भीड़ एकत्रित थी, जहाँ यह बताया गया कि पैराफिट तोड़कर कार टिहरी झील में समा गई है व कार में तीन लोग सवार शीशपाल, सोनू व शेर सिंह बताये गए। SDRF के साथ ही राजस्व पुलिस व NDRF भी मौजूद थी।
SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा बिना वक़्त गवाए, तुरंत रोप के माध्यम से मोटरमार्ग से नीचे उतरकर सर्च आपरेशन शुरू किया गया। घटनास्थल के आसपास के समस्त इलाके की गहनता से सर्चिंग सुरु की गई टीम के डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा 45 फ़ीट गहराई में जाकर पहके शव को बरामद किया व दूसरे शव को डीप डाइवर दीपक जोशी द्वारा 40 फ़ीट गहराई में जाकर बरामद किया गया
एस डी आर एफ टीम में एस आई कवीन्द्र सजवाण, किशोर कुमार, मातबर सिंह,रविन्द्र सिंग, दीपक चंद्र जोशी, सुमित तोमर दबास आदि शामिल रहे।