सीडीओ नमामि बंसल ने DMCAE कमेटी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नई टिहरी। 2022 के विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारी SVEEP/ मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में जनपद के DMCAE कमेटी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यक बैठक नई टिहरी स्थित विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
सीडीओ ने सभी निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के लिंगानुपात (Election Population Ratio) के असामान्य होने, 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 निर्धारित कार्यक्रमानुसार आलेख्य प्रकाशन, मतदेय स्थलवार समीक्षा करते हुए SVEEP कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।
बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप द्वारा बताया कि जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित न्याय/ब्लॉक/जिला स्तर पर होने वाले खेल महाकुंभ-2021 में नियत तिथियों पर SVEEP गतिविधियों का आयोजन किया जाये। नेहरु युवा केन्द्र के जिला समन्वयक को नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स के माध्यम से जन जागरूकता अभियान में सहयोग करने के निर्देश दिए।
उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने, दर्ज दिव्यांग मतदाताओं के नामों की ERONET में Flagging करवाने, मतदेय स्थलों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही मतदेय स्थलों पर निःशक्त/ चलने फिरने में असमर्थ एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को डाक मतपत्र (Postal Ballot) से मतदान की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा SVEEP कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय, whatsapp groups तैयार कर मतदाता सूची में अर्ह नागरिकों के पंजीकरण हेतु लघु सन्देश, ई- पोस्टर आदि तैयार कर प्रचार प्रसार किया जाए।
सीडीओ ने बताया कि जो व्यक्ति 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष के हो जायेंगे उनके नाम भी मतदाता निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जा रहे हैं। साथ ही जो लोग नाम, पता आदि में संशोधन करवाना चाहते हैं वे अपने बीएलओ से सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में एल.डी. सेमवाल, सीएमओ, जिला शिक्षा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर, तहसीलदार धनोल्टी, तहसीलदार कण्डी सौड़, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सभी ब्लॉकों से सहायक समाज कल्याण अधिकारी, ए. के. सिंह, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसएल शाह आदि उपस्थित थे।