Ad Image

शहीद योगंबर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शहीद योगंबर सिंह का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Please click to share News

चमोली। जम्मू के पूंछ जिले में आतंकियों से हुई मुठभेड़ के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले चमोली जिले के सांकरी गांव निवासी सैनिक योगंबर सिंह का रविवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 

रविवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव सांकरी पहुॅचने पर सबकी आंखे भर आई। उनके अंतिम यात्रा में सैकडों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड पडा। लोगों ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, योगंबर तेरा नाम रहेगा‘ के नारे भी लगाए और नम आंखों से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किए। 

विकासखंड पोखरी के सांकरी गांव निवासी राइफलमैन योगंबर सिंह पुत्र बीरेन्द्र सिंह भंडारी 17 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे और वर्तमान में वे सेना की 48 आरआर रेजीमेंट में जम्मू- कश्मीर में ड्यूटी पर थे। पूंछ जिले में 14 अक्टूबर की रात को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ में योगंबर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए। 

शहीद सैनिक की अंतिम विदाई में सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर नम आंखों से उन्हें श्रृद्वांजलि दी।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories