टिहरी जिले में 490 प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता शपथ
नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 27 नवंबर 2019
टिहरी जिले की 1035 ग्राम पंचायतों के प्रधानों में से आज बुधवार को 490 प्रधानों को सम्बंधित खंड विकास अधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि 536 ग्राम पंचायतों में सदस्यों का चुनाव न होने के चलते शपथ नहीं हो पाई।कुछ प्रधान अन्य कारणों से शपथ नहीं ले पाये। ब्लॉक में 732 सदस्यो में से 432 सदस्यों के पद रिक्त हैं।
देवप्रयाग विकास खंड मुख्यालय हिंडोलाखाल में 38 ग्राम प्रधानों को बीडीओ सोनम गुप्ता ने शपथ दिलाई। जबकि कोरम पूरा नहीं करने वाली 65 ग्राम पंचायतों के प्रधानों की शपथ नहीं हो सकी। ग्राम प्रधान सिरवां बीमार होने के चलते शपथ नहीं ले पाया।
बुधवार को बीडीओ देवप्रयाग सोनम गुप्ता ने ब्लॉक में निर्वाचित 104 ग्राम प्रधानों में से महज 38 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई। ब्लॉक में 65 ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्यों का कोरम पूरा न होने पर इनके प्रधान शपथ नहीं ले पाए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने व इन पदों के भरे जाने पर ही शेष ग्राम प्रधान अपने पद की शपथ ले पाएंगे।
टिहरी जनपद के विकास खंड कीर्तिनगर में 38 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। विकास खंड चम्बा के 54, थौलधार के 46, भिलंगना के 88, प्रतापनगर के 52 , जाखणीधार के 18,जौनपुर के 89 और नरेंद्रनगर के 67 ग्राम प्रधानों समेत जनपद के कुल 490 प्रधानों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।