अपराधउत्तराखंडविविध न्यूज़

11.35 ग्राम स्मैक समेत 3 गिरफ्तार

Please click to share News

खबर को सुनें

अल्मोड़ा। सोमवार की देर सायं वाहनों की चेकिंग के दौरान ल पुलिस ने 11.35 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को पकड़ा। आरोपी नशा करने के उद्देश्य से हल्द्वानी से स्मैक खरीद कर ला रहे थे। इसकी कीमत 1 लाख 35 हजार 500 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चौकी बेस प्रभारी एसआई नेहा राणा व एसआई श्याम सिंह बोरा सोमवार की देर सायं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि नगर के तिनाराधार खत्याड़ी के पास आल्टो कार संख्या यूए- 01-6550 खड़ी दिखाई दी। कार को चेक किया गया तो इसमें सवार तीन युवकों को शक होने पर तलाशी की गई। इस पर कार सवार निहाल पुत्र नदीम निवासी जोशी खोला अल्मोड़ा के पास से 4.95 ग्राम, फरमान पुत्र तस्लीम अंसारी निवासी राजपुरा अल्मोड़ा के पास से 3.13 ग्राम व वसीम शाह पुत्र मकसूद शाह निवासी करबला अल्मोड़ा के पास से 3.27 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। 

आरोपियों के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। 


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!