Ad Image

नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने महापर्व छठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी

नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने महापर्व छठ पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी
Please click to share News

रायवाला हरिद्वार. आईडीपीएल ऋषिकेश में छठ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे जूना अखाड़े के सन्त नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने लोक आस्था के महापर्व छठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सूर्य से सभी में शक्ति का संचार करने की प्रार्थना की है।

नृसिंह वाटिका आश्रम रायवाला के परमाध्यक्ष स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि लोक आस्था के पर्व छठ पूजा पर सूर्य की ऊर्जा जन-जन को शक्ति दे; सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व में लौकिक ऊर्जा के रूप में सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है। आस्था का यह महापर्व पूर्ण रूप से प्रकृति को समर्पित है। चार दिन चलने वाले इस पर्व का पहले दिन ‘नहाय-खाय’ होता है। दूसरे दिन ‘खरना’ होता है। तीसरे दिन सभी व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देते हैं। पर्व के चौथे व अंतिम दिन व्रती उगते हुए सूर्य की अराधना कर उन्हें अर्ध्य देते हैं। सुबह के अर्ध्य के साथ ही व्रत संपन्न हो जाता है। इस अवसर पर छठ पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रजापति यादव, रामकृपाल यादव, अंजना श्रीवास्तव, डाक्टर ओमप्रकाश चादॅपुरी, प्रोफेसर रजत पाण्डेय, रंजना यादव एवं बड़ी संख्या में श्रदालु उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories