बारात की बस सड़क पर पलटी, 8 घायल, उपचार जारी,कोई मृत्यु नहीं

बारात की बस सड़क पर पलटी, 8 घायल, उपचार जारी,कोई मृत्यु नहीं
Please click to share News

नई टिहरी। ऋषिकेश से उत्तरकाशी जा रही एक बारात की बस सं.-UK14PA-0548.  चम्बा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर कण्डीसौड़ तहसील के अन्तर्गत खाण्ड गांव के पास आज दोपहर 12.15 बजे के लगभग सड़क पर पलट गई। बस में 20-22 यात्री सवार थे। 

घटना में अभी तक कोई जनहानि नही हुई है। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा राहत व बचाव कार्य जारी है।

बस पलटने से कुल 08 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पुलिस और राजस्व विभाग की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कंडिसौड़ पहुंचाया गया है।

घायलों में आराध्य पुत्री अरविंद उम्र 7 साल निवासी मंजरवाल गांव पोस्ट मैन्डखाल तहसील कंडिसौड़(ऐम्स रैफर), मिथिलेश पत्नी विनोद कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी छाम(कंडिसौड़) (ऐम्स रैफर), लाल बहादुर पुत्र टीकनारायण ठाकुर उम्र 33 वर्ष झारखंड वर्तमान निवासी ITBP मातली उत्तरकाशी (जिला अस्पताल बौराड़ी), भक्त बहादुर (जिला अस्पताल बौराड़ी) कविता  सामान्य घायल व हेमराज सामान्य घायल शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रथम दृष्टया जांच में ड्राइवर के शराब के नशे में होना प्रतीत हुआ है, अग्रिम जांच जारी है तथा शीघ्र ही इस संबंध में लापरवाही अथवा शराब के नशे की पुष्टि होने पर अभियोग कायम किया जाएगा।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories