सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ने श्रम एवं प्रवर्तन कार्यालय जोशियाड़ा में स्थापित श्रम सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण

Please click to share News

उत्तरकाशी। सुश्री दुर्गा शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रम एवं प्रवर्तन कार्यालय जोशियाड़ा में स्थापित श्रम सुविधा केन्द्र में निरीक्षण कर कार्यालय के कार्याे की समीक्षा की गयी। कार्यालय में पूनम राणा डाॅटा आॅपरेटर एवं बृजपाल सिहं अध्यक्ष भारत मजदूर संगठन उत्तराखण्ड उपस्थित थे l डाटा एण्ट्री आॅपरेटर द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 से श्रमिकों का पंजीकरण आॅनलाईन किया जा रहा है एवं वर्तमान में भारत सरकार द्वारा सी0एस0सी0 के माध्यम से ई-श्रमिक कार्ड बनवाये जा रहे हैं।

इस दौरान सचिव द्वारा डाटा एण्ट्री ऑपरेटर को निर्देशित किया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक माह में आयोजित होने वाले विधिक साक्षरता शिविर में श्रम विभाग भी आवश्यक रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक इस सम्बन्ध में जागरूक होकर पंजीकरण कराकर पंजीकरण का लाभ प्राप्त कर सके। निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारी गणों एवं सदस्यों को नालसा(असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों हेतु विधिक सेवाएं) योजना 2015 के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । एवं शिविरों के माध्यम से श्रमिकों का पंजीकरण करवाने हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि श्रमिक अधिक से अधिक पंजीकरण करवाकर पात्र होने पर सरकार व नालसा द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना का लाभ उठा सके। 

कार्यालय में उपस्थित डाटा एन्ट्री ऑपरेटर  द्वारा बताया गया कि श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पास दो जिलों का चार्ज होने के कारण वे रोस्टर के माध्यम से जिला उत्तरकाशी में उपस्थित रहते है।  वहीं अध्यक्ष भारत मजदूर संगठन ने अवगत कराया कि उनके द्वारा जनपद के प्रत्येक गांव में जाकर मजदूरों का पंजीकरण करवाये जा रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories