आतंकी हमले में उत्तराखंड का जवान शहीद
पौड़ी। पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारिखाल ब्लॉक के 28 वर्षीय जवान अनिल चौहान जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए देश के लिए शहीद हो गए हैं। उत्तराखंड का एक और जांबाज़ देश के लिए कुर्बान हो गया है।
गुरुवार तड़के कश्मीर में राजौरी के मेंढर सेक्टर में आंतकियों से मुठभेड़ के दौरान अनिल चौहान गोली लगने से शहीद हो गए। उनकी मई महीने में शादी तय थी। 8वीं गढ़वाल राइफल के जवान अनिल चौहान पौड़ी जनपद के द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम लंगूरी के रहने वाले थे।
शहीद अनिल के पिता बृज मोहन सिंह चौहान भी सेना से रिटायर हैं और उनके बड़े भाई भी सेना में हैं।
राइफलमैन अनिल चौहान के शहीद होने की सूचना जैसे ही उनके पिता बृजमोहन चौहान को मिली जिसके बाद उनके घर व गांव में कोहराम मच गया।
शहीद अनिल चौहान की मई माह में शादी होने वाली थी। वह बीस वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हो गए थे। बीते वर्ष वह राष्ट्रीय राइफल्स में तीन वर्ष की सेवाएं देने के बाद आठवीं गढ़वाल राइफल्स में वापस आए थे।