Ad Image

उत्तराखंड में आज कोरोना के 814 मामले

उत्तराखंड में आज कोरोना के 814 मामले
Please click to share News

देहरादून । कोरोना संक्रमण के लिहाज से उत्तराखंड में स्थिति बिगड़ती जा रही है। राज्य में आज शुक्रवार को कोरोना के 814 नए मामले मिले हैं। वहीं 147 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि सक्रिय मामले दो हजार के पर पहुंच गए हैं। देहरादून जनपद में आज 325 नए मामले आए हैं। यह सक्रिय मामले 866 पहुंच गए हैं।
उत्‍तराखंड में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं। राज्‍य में आज एक दिन में 814 मामले सामने आए। अगर जिलों की बात करें तो देहरादून में 325, नैनीताल 233 और हरिद्वार में 119 कोरोना के मामले सामने आए हैं। ये तीन जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा हैं।

वहीं, उधमसिंह नगर में 35, पौड़ी गढ़वाल में 21, अल्‍मोड़ा में 14, चंपावत में 13, टिहरी गढ़वाल में 12, पिथौरागढ़ में 11, उत्‍तरकाशी में 10 और बागेश्‍वर में 10 मामले आए हैं। उधर, रुद्रप्रयाग में छह और चमोली में पांच मामले आए हैं। बताया गया है कि हल्द्वानी में आरटीओ रोड स्थित एक कालेज में 93 छात्र कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories