प्रदेश भर में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
नई टिहरी/उत्तरकाशी। प्रदेश भर में 73वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। टिहरी जिले में मुख्य कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण बौराड़ी में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बतौर मुख्यातिथि झंडा फहराया तथा परेड की सलामी ली।
इससे पूर्व उन्होंने जिला कार्यालय प्रांगण में झंडा फहराया। जिला जज कार्यालय में जिला जज ने, एसएसपी कार्यालय में एसएसपी नवनीत भुल्लर ने, विकास भवन में सीडीओ नमामि बंसल ने झंडा फहराया। जिलेभर में विभिन्न तहसीलों, ब्लाक मुख्यालयों, सरकारी गैर सरकारी दफ्तरों, स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।
टिहरी में प्रताप इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था । तथा हमने समानता, न्याय और भाईचारे के प्रति संकल्प लिया था।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दो वर्षों से हमारा देश कोविड- 19 जैसी महामारी से जूझ रहा है, उसके बाद भी हम महामारी से लड़ते हुए एक दूसरे की सहायता करते हुए आगे बढ़ रहे है। महामारी से जूझने में स्वास्थ्य कार्मियों एवं सभी फ्रन्ट लाईन वर्कर के प्रयासों की सराहना की।
जिलाधिकारी इवा आशीष ने कहा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आगामी 14 फरवरी को मतदान होना है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी मतदाता 14 फरवरी को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।
इस मौके पर नागरिक पुलिस, महिला पुलिस होमगार्ड तथा पीआरडी जवानों द्वारा परेड की गई। वहीं शिक्षा, कृषि पुलिस(अग्निशमन) सहित आदि विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मंच का संचालन डॉ. बुद्धि प्रसाद भट्ट, जीआईसी मूलधार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, एसडीएम सदर अपूर्वा सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, स्कूली बच्चे तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Uttarkashi
वहीं उत्तरकाशी स्थित पुलिस लाइन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा परेड की सलामी ली गयी। उन्होंने जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।