यहां आज फिर से मसहूस हुए भूकंप के झटके
पिथौरागढ़। बुधवार को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गये हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद में बीते देर रात 1:45 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 मापी गई है।
हालांकि भूकंप से किसी प्रकार मि जानमाल की हानि को कोई खबर नहीं है लेकिन जनवरी से फरवरी तक 14 बार भूकंप आने से वैज्ञानिकों ने चिंता जरूर जाहिर की है।
देर रात भूंकप महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। जिले में फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं हैं। गौरतलब है कि हिमालय की गहराई में लगातार हलचल जारी है। इसकी वजह से संवेदनशील जोन में मौजूद उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
अभी कुछ ही दिन पहले दोपहर 2:24 बजे चमोली में 3.3 मेग्नीट्यूड का भूकंप आया था। इसकी गहराई 5 किलोमीटर आंकी गई। 12 फरवरी को सुबह 5:03 बजे 4.1 मेग्नीट्यूड का भूकंप टिहरी गढ़वाल में बहु महसूस किया गया था। इसकी गहराई 28 किलोमीटर थी। उत्तराखंड में अब तक अलग-अलग जगह 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।