Ad Image

बाबा बालकनाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव भव्य जागरण एवं विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न

बाबा बालकनाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव भव्य जागरण एवं विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न
Please click to share News

बाबा बालकनाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव भव्य जागरण एवं विशाल भण्डारे के साथ सम्पन्न . जागरण की ज्योति प्रचण्ड करने पहुंचे पुलिस महानिदेशक ओमवीर विश्नोई एवं नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज

चंडीगढ़। बस स्टैंड मलोया के पास सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर का वार्षिकोत्सव भव्य जागरण के साथ सम्पन्न हो गया । नौ दिवसीय वार्षिकोत्सव शिवपुराण कथा, अखण्ड रामायण पाठ, भजन, कीर्तन, देवी जागरण व विशाल भण्डारे के साथ आज सम्पन्न हो गया। मंदिर के वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस मंदिर के महन्त मामचंद राणा ने रसिक महाराज के  आचार्यत्व में हवन पूजन के साथ श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ की शुरुआत हुई।

दूसरे दिवस रामायण पाठ का समापन, कन्या भोज, भगवान शिव, पार्वती, हनुमान जी व अन्य देवी देवताओं का भव्य श्रृंगार किया गया। रात्रि में कीर्तन-भजन बाबा जी का जागरण और विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान का महाप्रसाद ग्रहण किया। 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस महानिदेशक ओमवीर विश्नोई और जूना अखाड़े के प्रमुख संत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज व अन्य गणमान्यजनों ने मंदिर में भगवान जी की आरती उतारी। जागरण की अध्यक्षता करते हुए स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि बाबा सिद्ध नाथ की यह तपोभूमि आपसी एकता के साथ ही शांति का संदेश देने वाला है। क्षेत्र के साथ ही सुदूर क्षेत्रों से यहां लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। आस्था व विश्वास का पर्याय बन चुका यह स्थान आज सभी के लिए एक विशेष अवसर है। कार्यक्रम प्रभारी मंदिर के महन्त मामचंद राणा ने सबका आभार व्यक्त किया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories