देश-दुनियाविविध न्यूज़हादसा

चीन का बोइंग 737 हुआ क्रैश, विमान में 132 यात्री थे सवार

Please click to share News

खबर को सुनें

Breaking: चीन में एक बड़ा विमान हादसा होने की खबर आई है। चीन का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। हादसे के वक्त उसमें कुल 132 यात्री सवार थे। चीन के नागरिक उड्डयन विभाग ने हादसे की पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में कितने लोग बचे, या कितनों की जान गई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जो विमान क्रैश हुआ है। वह चीन की China Eastern एयरलाइंस का है जो Kunming शहर से Guangzhou प्रांत के लिए उड़ा था। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। जो विमान हादसे का शिकार हुआ है वह सिर्फ साढ़े छह साल पुराना था। जून 2015 में एयरलाइंस ने इसे लिया था। अभी तक मृतकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!