Ad Image

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 8 मंत्रियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत 8 मंत्रियों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
Please click to share News

देहरादून। दूसरी बार मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी ने आज 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ 8 मंत्रियों सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी , डॉक्टर धन सिंह रावत , सुबोध उनियाल, रेखा आर्य , चंदन राम दास व सौरभ बहुगुणा ने भी शपथ ली। मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

धामी कैबिनेट में 5 पुराने और 3 नए मंत्री शामिल, 3 पद अभी खाली

धामी कैबिनेट में इस बार पूर्व मंत्री अरविंद पांडे, बंशीधर भगत, विशन चुफाल को मौका नहीं दिया गया है।

उत्तराखंड में पहली महिला स्पीकर के रूप में कोटद्वार की विधायक रितु खंडूरी को बनाने का निर्णय लिया गया है। धामी कैबिनेट में 5 पुराने तो 3 नए चेहरे शामिल किए गए हैं। जबकि 3 पद अभी खाली रखे गए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री बसुंधरा राजेसिंधे, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, सांसद रमेश पोखरियाल सहित कई साधु संत व गणमान्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories