उधमसिंह नगर की दो नगर पंचायत अध्यक्षों का चुनाव 19 मई को, आचार संहिता लागू
देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की दो नगर पंचायतों केलाखेड़ा एवं शक्तिगढ़ के रिक्त पड़े अध्यक्ष पदों (दोनों अनारक्षित) के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। 19 मई को मतदान एवं 21 मई को मतगणना होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 5 मई से 6 मई तक नामांकन पत्रों को जमा करने का समय सुबह 10:00 से बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक तय किया गया है। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को कार्य समाप्ति तक की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 मई को दोपहर 2:00 बजे तक होगी, तथा प्रतीक चिन्हों का आवंटन 8 मई को 3:00 बजे के बाद किया जाएगा।
मतदान की तिथि 19 मई सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा तथा मतगणना 21 मई को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा की गई घोषणा के बाद इन जनपदों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने रिक्त पदों को कोविड-19 संबंधी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए उपरोक्त पदों पर उप निर्वाचन मतपत्रों के द्वारा कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं।