श्री विश्वनाथ जगदीश शीला डोली यात्रा 12 मई को देहरादून में
वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल संचालन करते हुए देंगे विशेष आशीर्वाद
देहरादून। 23वी श्री विश्वनाथ जगदीश शीला डोली यात्रा का 12 मई 2022 को दोपहर में नगर निगम टाउन हॉल देहरादून में पहुंचने पर भव्य स्वागत होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 1999 से प्रतिवर्ष विशोन पर्वत टिहरी गढ़वाल गढ़वाल से प्रारंभ होकर वहीं पर विराम लेने वाली यह यात्रा इस वर्ष भी 11 मई को हरिद्वार से प्रारंभ होगी जिसे भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरि आशीर्वाद देकर रवाना करेंगे।
12 मई को ऋषिकेश भनियावाला डोईवाला होते हुए यह यात्रा दोपहर ठीक 1:00 बजे नगर निगम टाउन हॉल देहरादून में पहुंचेगी जहां पर भक्तों द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत एवं आम जनता द्वारा आशीर्वाद लिया जाएगा । इस दिव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर सुनील उनियाल गामा करेंगे और मुख्य अतिथि राज्य के वित्त शहरी विकास एवं संसदीय मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल होंगे।
समिति के आग्रह पर उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल विशेष मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद देते हुए स्वयं नगर निगम हॉल में कार्यक्रम का संचालन करेंगे। दरबार साहिब हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह बिट्टा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे । नगर निगम टाउन हॉल में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में देहरादून शहर की सभी जानी-मानी हस्तियां सरकारी एवं गैर सरकारी राजनेता अधिकारी प्रशासन न्याय एवं बिजनेस से जुड़ी हुई हस्तियां इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्रा उस दिन देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होते हुए रात्रि विश्राम यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के नवादा देहरादून आवास पर विश्राम करेगी 13 मई को वहां से चकराता रोड प्रेम नगर झाझरा होते हुए लाखामंडल पहुंचेगी बताया कि गंगा दशहरा के अवसर पर इस विशाल यात्रा का विशोन पर्वत पर समापन होगा।